(B) Demo Answer 2
(C) Demo Answer 3
(D) Demo Answer 4
Author: Sachin Mehta | On:19th May, 2022 | 126 View
Author: Sachin Mehta | On:7th May, 2020 | 522 View
Hello Friends ! तो कैसे है आप सभी ? मैं आशा करता हूँ कि आप सभी अच्छे होंगे। तो दोस्तों आज का यह Article आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है। जिसमें आपकी सबसे बड़ी समस्या का निर्वाण किया जाएगा। और समस्या है : Google Post Indexing Alert कैसे प्राप्त करें ? तो दोस्तों आज के इस Article में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। कि Google Post Indexing Alert क्या है ? और आप किस तरह अपने वेबसाइट की Post की Indexing Alerts पा सकते हो। तो चलिए बढ़ते है आज के इस Article की ओर।
यह एक ऐसा माध्यम है जिससे आप अपने नई Post के index होने की जानकारी प्राप्त कर सकते है। दोस्तों जब भी आप अपने Blog/Website पर कोई नई Post लिखते है तो आपके द्वारा उसे Publish करने के बाद में, उस Post के index होने तक का इन्तेजार करना पड़ता है। तो दोस्तों इसके लिए हमें बार-बार अपने Google Search Console में Inspection Tool के द्वारा या manually Search करके हम पता लगाते है कि हमारी Post index हुई है या नहीं हुई ?
तो दोस्तों इस समस्या के समाधान हेतु गूगल सर्च इंजन के द्वारा 2016 में Google Alerts को लाॅन्च किया गया था। जिसमें उपयोगकर्ता को उसके Content के indexing Alert भेजे जाते है। ताकि उपयोगकर्ता अपने Content के indexing की सूचना प्राप्त कर सके।
अगर आप Google indexing Alert की सूचना अपने E-Mail पर पाना चाहते है तो आपको इसके लिए इसका Setup करना होगा। जो इन Alerts के लिए मुख्य भूमिका निभाता है। तो चलिए इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते है।
आप में से बहुत से लोगों को इसके बारे में पता होगा और बहुत लोगों को पता नहीं भी होगा। अगर नही पता है तो इसके लिए आपको निम्न Steps को Follow करना है। जिसकी मदद से आप Google Alerts को अपने ब्लाॅग के लिए Enable कर सकते हो।
Step 1
सबसे पहले आपको Google Alerts पेज पर जाना है। इसके लिए आप नीचे दिए लिंक का प्रयोग करें।
Google : https://www.google.com/alerts
Step 2
अब आपके सामने चित्र में दिए अनुसार एक पेज open होगा। यहाँ आपको:
Step 3
Show Option पर Click करने के बाद में आपके सामने निम्नानुसार Enter Face Open हो जाएगा। जिसमें आपको कुछ Changes करने है। आप चाहे तो इन Changes को अपने हिसाब से सेट कर सकते है।
इसमें आपसे पूछाँ गया है कि आप कितनी बार Alert चाहते है ? किस प्रकार के Sources(सूत्र) है ? आप किस भाषा में Alert पाना चाहते हो ? Alert Region कौनसा होना चाहिए ? Alert किस प्रकार आना चाहिए ? और अंत में आपका E-mail/G-mail क्या है ?
नोट : इस प्रोसेस में आप E-Mail Alert के साथ-साथ RSS feed का भी उपयोग कर सकते है।
Step 4
सभी Option सही से भरने के बाद में आपको Create Alert पर Click करना है। अब आपने Google Alerts का Setup सफलतापुर्वक कर लिया है।
अब आप अपने Website/Blog के लिए Google Post index Alert बना चुके है। जैसे ही आपकी कोई भी नई Post गूगल में index होगी तभी आपको आपके E-Mail पर उसका Alert भेज दिया जाएगा।
दोस्तों आप अपने Website/Blog के लिए यह Alert Create कर सकते है। इसके अलावा अपनी हर indexing अक्टिविटी को जान सकते है। और अपने Competitor की हाल ही में की गई गतिविधियों और Traffic पर नजर रखने का यह सबसे उत्तम तरिका है। इसी के साथ आप अपने द्वारा प्रकाशित किसी विशेष लेख की गतिविधियों को जानने के लिए इसका उपयोग कर सकते है।
सामान्य व्यक्ति इन अलर्टस का उपयोग निम्न कार्यो में कर सकता है:
तो दोस्तो इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आप Google Alerts का उपयोग करें। और Comment Section में इस Article से संबंधित अपना कीमती सुझाव अवश्य देवें। मुझे आशा है कि आपको यह Article अच्छा लगा होगा। तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
धन्यवाद !
यह भी पढ़ें :
Author: Sachin Mehta | On:20th Aug, 2021 | 670 View
Hello Friends कैसे है आप लोग ? मैं आशा करता हुँ कि आप सब अच्छे होगें। तो दोस्तों आज के इस Article में हम Organic Traffic के बारे में चर्चा करने वाले है। जिसमें हम Organic Traffic क्या होता है ? इसी के बारे में चर्चा करेंगें। तो चलिए दोस्तों बढ़ते है आज के आर्टिकल की तरफ
तो दोस्तों आपने कहीं न कहीं Organic Traffic के बारे में सुना होगा। परन्तु आपको इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी। कि वास्तव में Organic Traffic क्या होता है (Organic Traffic Kya Hota hai) ? तो चलिए जानते है !
दोस्तों Organic Traffic से तात्पर्य उस Traffic से है जो हमारी Website/Blog के Rank करने के बाद Google के द्वारा हमारी Website/Blog पर आता है। या हम ऐसा भी कह सकते है कि हमारी Website/Blog के Ranked Keywords की मदद से जो Traffic हमारी Website/Blog पर आता है उसे ही Organic Traffic कहते है।
चलिए दोस्तों अब हम Organic Traffic को एक उदाहरण लेकर समझते है। जिससे हमें यह जानने में ओर अधिक आसानी होगी कि Organic Traffic क्या है ?
दोस्तों मान लिजिए मुझे एक Keyword Search करना है। और वह Keyword है : Organic Traffic के लाभ क्या है ? तो मैं इस Keyword को Google Search Engine में Search करता हूँ। जिसके बाद Result में बहुत सी Website/Blog आ जाते है। जिन पर ‘‘Organic Traffic के क्या लाभ है ?’’ के बारे में Article लिखा हुआ है। तो मैं उनमें से सबसे पहले 1 से 5 नम्बर तक आने वाली Website/Blog पर जाऊँगा।
जिसमें आप मान लिजिए कि आपकी Website/Blog पहले या दूसरे नम्बर पर Rank कर रही है। तो मैं आपकी Website/Blog पर Visit करूगा। अर्थात् आपकी Website/Blog पर जाऊगा। तो Google Search Engine के द्वारा आपकी Website/Blog के Ranked Keyword से आपकी Website/Blog पर Traffic आया है। जो आपकी Website/Blog का Organic Traffic कहलाता है।
दोस्तों अगर आप अपनी Website/Blog पर Organic Traffic लाना चाहते है। तो आप एक अच्छी पोस्ट लिखे और उसे Google में Rank करवाएं। तभी आप अपनी वेबसाइट/ब्लॉग पर Organic Traffic ला सकते है।
दोस्तों Organic Traffic से आपकी Website/Blog को कोई भी नुकसान नहीं होता है। इसके बहुत सारे लाभ है। इस लिए आप अपनी Website/Blog में Organic Traffic को बढ़ने की कोशिश करें। ताकि आप भी लाभ पा सकें।
तो दोस्तों मुझे आशा है कि आज के इस आर्टिकल में आपकों समझ में आ गया होगा। कि Organic Traffic kya hota hai ? अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकि वह भी अच्छी तरह इसके बारे में जान सकें।
अगर आपका कोई भी कीमती सुझाव है तो वह अवश्य देवें। और अगर कोई प्रश्न है तो काॅमेंट बाॅस में आपना प्रश्न लिखें। आपके हर प्रश्न का उत्तर हमारे द्वारा दिया जाएगा।
मुझे आपकी सहायता करके बहुत खुशी होगी।
धन्यवाद !
यह भी पढ़ें :
मैं एक ब्लॉगर हूं और मैं अपने ज्ञान को सभी के साथ साझा करना चाहता हूं। इसलिए यह ब्लॉग मेरे द्वारा शुरू किया गया है। मुझे उम्मीद है कि मैं ब्लॉगिंग और प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में आपकी मदद करूंगा। तो आप क्रिएटिव लर्निंग के लिए हमसे जुड़ सकते हैं।
धन्यवाद…..