
हैल्लों दोस्तों ! तो कैसे है आप सभी ? मुझे आशा होगी की आप सभी अच्छे होगें। तो दोस्तों आज के Article में हम Website पर आने वाले Traffic के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले है। जिसमें आज हम जानेंगे कि Organic Traffic क्या है ? और Organic Traffic कैसे बढ़ाएँ ? इन दोनों के बारे में आज हम जानकारी प्राप्त करने वाले है ? तो चलिए बढ़ते है आज के Article की ओर। (Organic Traffic Kaise Badhaye ?)
दोस्तो आज के इस Article में हम Organic ट्रफिक क्या है ? और Website/Blog पर Organic Traffic Kaise Badhaye ? को अच्छे से समझेंगें। तो सबसे पहले हम Organic Traffic के बारे में जानेंगे। कि Organic Traffic क्या है ?
Organic Traffic

दोस्तों अगर साधारण भाषा में कहें तो Organic Traffic वह Traffic होता है। जो किसी Search Engine के माध्यम से हमारी Website पर आता है। यह वह Traffic होता है जो हमारी Website/Blog के किसी Search Engine (जैसे: Google) पर हमारी Website के Rank करने के बाद हमारी Website पर आता है। तो चलिए इसे कुछ ओर विस्तार से समझें।
Organic Traffic का अर्थ
अर्थ : यहाँ Organic Traffic से निम्न अर्थ लिया गया है –
- Organic : जैविक/आंगिक/प्राकृतिक (जिसमें हमारा Article लिखने के अलावा कोई हस्तकक्षेप न हो)
- Traffic : यातायात/यह एक प्रकार का यातायात ही होता है जो हमारी Website/Blog पर Google की सहायता से आता है।
Organic Traffic किसे कहते है ?
Organic Traffic से तात्पर्य उस Traffic से है जो हमारे Website/Blog के किसी Keyword के Google में Rank होने पर उस Rank किए गए Keyword के माध्यम से हमारी Website/Blog पर आता है। उसे Organic Traffic कहते है। चलिए इसे एक उदाहरण से समझते है –
मान लिजिए हमारी एक Website/Blog है। जिस पर हमने एक Article लिखा। वह है: ‘‘Organic Traffic और In-Organic Traffic में क्या अन्तर है ?’’ इस Topic पर हमने जब Article लिखा, तो उसमें हमने इन दोनों Topics को लेकर बहुत सारे Keywords का प्रयोग किया। और उन Keywords में से कोई एक Keyword, Google में पहली Position पर Rank हो गया। मान लिजिए वह Keyword है: ‘‘Organic Traffic’’। तो जब कोई भी User इस Keyword को Google में लिखकर Search करता है। तो हमारी Website का Article सबसे पहले आयेगा। जिस पर वह User अगर Visit करता है। तो वह Organic Traffic की श्रेणी में आता है।
Organic Traffic क्यों जरूरी है ?
दोस्तो अगर आप चाहते है कि आपकी Website Google में Rank करें और आप Google के द्वारा अच्छा पैसा कमाना चाहते है। तो आपकी Website/Blog के लिए Organic Traffic बहुत ही जरूरी है। अगर आप अपनी Website/Blog पर Organic Traffic नहीं ला पाते है। तो आप Google में Ranked Websites में अपनी जगह नहीं बना सकते है। और आप अच्छे पैसे भी नहीं कमा सकते है। इसी के साथ अगर आपकी Website/Blog पर Organic Traffic आता है। तो आपकी Website/Blog Google में एक Trusted Website के रूप में देखी जाती है। जिससे Google आपकी Website को ओर आगे लाने के लिए खुद मदद करता है। और इसी कारण आपकी Website को अच्छी Rank भी मिलती है। जिससे आप अपनी Website को जल्दी ही Grow करवा सकते है।
Organic Traffic के फायदे
दोस्तो Organic Traffic के बहुत सारे फायदे है। जो निम्न प्रकार है:
- Website की Ranking बढ़ती है।
- आप Google के द्वारा अच्छा पैसा कमा सकते है।
- आपकी Website Google की Trusted होने के कारण, Google आपकी Website को आगे लाने में मदद करता है।
- Organic Traffic आने पर आपकी Website/Blog पर Show हो रही Advertisement का अच्छा भुगतान आपको किया जाता है।
- Website/Blog के लिए Organic Traffic एक उचित माध्यम होता है।
Organic Traffic के नुकसान
दोस्तो आप में से बहुत से नए Bloggers को Website Traffic के बारे में पता नहीं होता है। इसलिए उनके मन में यह शंका होगी। कि जब Organic Traffic के बहुत सारे फायदे है तो इसके नुकसान भी होंगें। तो चलिए उनकी इस शंका भी मिटा दि जाए।
तो दोस्तो अब तक जो हमने Organic Traffic के बारे में पढ़ा। उसके बाद में अगर Organic Traffic के नुकसान के बारे में बात करें। तो इसका हमारी Website/Blog पर कोई भी बूरा असर नहीं पड़ता है। और Organic Traffic का कोई भी नुकसान नहीं है।
तो दोस्तो अब तक हमने Organic Traffic क्या होता है। इसके बारे में जाना। अब हम चर्चा करेंगें कि अपनी Website/Blog पर Organic Traffic कैसे लाए ? और Website पर Organic Traffic कैसे बढ़ाए ?
Website/Blog पर Organic Traffic कैसे लाए ?
दोस्तो अगर आप अपनी Website/Blog पर Organic Traffic लाना चाहते है। तो आपको सबसे पहले एक अच्छे Content को तैयार करना होता है। जिससे आपका Article Google में Rank करें। और आप अपनी Website में Organic Traffic ला सकें। तो चलिए इसके बारे में आपको कुछ टिप्स हमारे द्वारा दिए जा रहें है। जिन्हें आप जरूर फोलों करें।
Website पर Organic Traffic लाने के लिए Tips
1. Topic चुनना
अगर आप अपने ज्ञान को सभी के साथ सांझा करना चाहते है। और कुछ न कुछ लिखना चाहते है। तो आपको सही Topic का चयन करना जरूरी है। इसके लिए आप Google में Search करें। कि User किस Topic को ज्यादा Search कर रहें है। जिससे आप Organic Traffic बढ़ा सकते है।
2. Keyword Research
दोस्तो Keyword Research बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्यूँकि यह आपके Content को आगे लाने में काफी मदद करता है। इसमें आपको Google के द्वारा Keyword Researching करनी होती है। और यह पता लगाना होता है। कि किन शब्दों का उपयोग अधिकतर User के द्वारा Search करने के लिए किया गया है। और उन्हें शब्दो को आपने अपने Article में लिखना होता है। और अपने काॅन्टेंट में इन्हीं Keywords को आधार मानना होता है। जिससे आप Organic Traffic अपने Website पर ला सकते है।
3. Content Title
दोस्तों अगर आप अपने Content/Article का सही Title नहीं देते है। तो यह भी आपके लिए एक Backward Step हो सकता है। क्योंकि जब हम किसी Article का सही Title नहीं देगें। तो Google उसे सही से Analyze नहीं कर पाऐगा। और आपका Article Rank नहीं होगा।
4. Target Keyword
यह सबसे बड़ा Factor है जो Article की Ranking को बहुत ज्यादा प्रभावित करता है। इसमें आपको सही से Article के लिए एक Target Keyword को चुनना होता है। इसके लिए आप कम Competition और High Volume वाले Keyword को चुने। जिससे आप जल्दी Rank कर सकते है। और Organic Traffic बढ़ा सकते है।
5. Heading
हम अपने Article में बहुत सारी Heading और Sub-Heading देते ही है। तो हमें यह ध्यान रखना चाहिए। कि हमें अपने Targeted Keyword को अपने Heading में रखते हुए, उसे एक संक्षिप्त रूप देना चाहिए। ताकि उसे समझने में आसानी हो।
6. Permalink/URL
दोस्तों यह आपके Article का URL होता है। इसमें ध्यान रखने वाली बात यह है। कि आप इसमें अपने Article के Target Keyword को जरूर डाले। जिससे आपकी पोस्ट Google में अच्छे से Rank हो सके।
7. On Page SEO
यह भी हमारे Article के Rank करने में बहुत सहायता करता है। जिसके लिए हमारे द्वारा अपनी Website की Speed, Article Quality, Website का Design और उपरोक्त दी गई सभी Tips को फाॅलो करना जरूरी है।
8. Off Page SEO
इसमें हमारा मुख्य कार्य यह रहता है। कि हम अपनी Website के लिए विभिन्न प्रकार के Backlinks बनाए। जो Off Page SEO में आता है। ये भी एक मुख्य Ranking Factor है। जिससे हम Website के Traffic को बढ़ा सकते है।
दोस्तो अभी तक हमने Organic Traffic लाने के लिए जो काम किए जाने चाहिए। उनके बारे में चर्चा की है। और अब अपने बात करेंगें कि Website पर Organic Traffic कैसे बढाए ? जिसमें आपको Organic Traffic बढ़ाने के लिए बेहतरीन Tips दी जाएगी।
Website Par Organic Traffic Kaise Badhaye ?
दोस्तो अगर आप नए Blogger हो या पुराने Blogger, आप दोनों के लिए इसमें सबसे शानदार बाते बताइ जाएगी। तो आप इसे ध्यान से जरूर पढ़ें। तो दोस्तो अक्सर देखा गया है कि नए Bloggers को अपने Article को Rank करवाने के लिए बहुत महनत करनी पढ़ती है। और पुराने Bloggers जिनकी Website जो पहले से ही चल रही है। उन्हें ऐसी समस्याओं का सामना कम ही करना पड़ता है। इस लिए कुछ तरिके अपनाये जाते है। जिससे हमारी Website/Blog या Article Rank कर सकें।
अगर आप सही नजरिये से देखें तो Organic Traffic बढ़ाने का सीर्फ एक ही तरिका है। और वो है: Quality Content। परन्तु कुछ Keyword ऐसे होते है। जिनको Rank करवाया कुछ मुश्किल होता है। जिन्हें Rank करवाने के लिए कुछ तरिको को अपनाया जाता है। उन्हीं को हम शेयर कर रहें है।
Organic Traffic कैसे बढ़ाए – 7 Tips
1. Unique और Original Content
दोस्तो जैसा की हमने आपको पहले भी बताया। कि आपके Content में Quality होनी चाहिए। जो Unique और Original हो। अगर हम अपने Content को Google में Rank करवाना चाहते है। तो हमारा Content शान्दार, जानदार, मालदार और धमदार होना जरूरी है। आप इस बात से सब समझ ही गये होंगें। कि हम आपसे क्या कहना चाहते है। तो चलिए इसे कुछ ओर Explain किया जाए।
अक्सर Bloggers के द्वारा यह गलती की जाती है। कि वे दूसरों के Content को काॅपी करते है। और उसे अपना Content बना लेते है। तो दोस्तों आपको मैं साफ-साफ बता दूँ अगर आप ऐसा करते है तो आपकी Website/Blog बंद हो सकता है। अगर ऐसा नहीं भी होता है। तो आपका वह Content Google में कभी Rank ही नहीं होगा। इस लिए आप ये गलती कभी न करें।
जहाँ तक Translated Content की बात करें तो ये भी गलत ही है। इस लिए आप ऐसे कार्य करने से बचे और खुद का अच्छा Content तैयार करें। अगर आप चाहे तो दूसरों के Content को देखकर Idea ले सकते है। किन्तु काॅपी-पेस्ट और ट्रान्सलेट करने वाले काम कभी नहीं करें।
2. Daily Posting
अगर आप अपनी Website/Blog पर Daily पोस्ट लिखते है। तो इससे आपको बहुत सारे Benefits हो सकते है। जिससे Google को आपके रूटीन वर्क का पता लग जाता है। और वह आपकी Website/Blog को आगे लाने में मदद करता है। और अगर आपकी Website/Blog का Google की नजर में Trust बना जाती है। तो आपकी Ranking को कोई नहीं रोक सकता है।
3. SEO Friendly
दोस्तो अगर आपकी Website और Content SEO Friendly है। तो आप Google में जल्दी Rank कर सकते है। इसके लिए आपकी पोस्ट का SEO Friendly, User Friendly और Google Friendly होना जरूरी है। जिससे आपकी Ranking में सुधार होगा।
4. Social Media
अगर हम बात करें Social Media क्षेत्र की तो यह इन्टरनेट का सबसे बड़ा क्षेत्र है। जहाँ पर आप अपने Content की Summary तैयार करकें। अपने काॅन्टेंट का लिंक दे सकते है। इसलिए यह भी उपयोगी है।
5. High Quality Backlinks
दोस्तो High Quality Backlinks का मतलब है कि आपकी Website का लिंक कोई दूसरी Website अपने Article या Website/Blog पर दें। जिसकी अथाॅरिटी High हो। जिससे आपके Article पर Google का Trust बढ़ाता है। और Google यह सोचता है कि अगर यह High अथाॅरिटी वाली Website इस Website को लिंक कर रही है। तो कुछ तो खास होगा। इस लिए High Quality Backlinks बहुत ही महत्वपूर्ण है।
6. Guest Post
तो दोस्तों Guest Post के बारे में तो आपने सुना ही होगा। Guest Post करने से आपकी Website को एक बेकलिंक मिल जाता है। जो आपकी Ranking को बढ़ाने में मदद करता है। इस लिए हमें High एथाॅरिटी वाली Website को Target करके ही Guest Post करनी चाहिए।
7. PBN/Web 2.0
ये दो अन्य प्रकार है जिसके माध्यम से आप बेकलिंक बना सकते है। जिनसे आपकी Website/Blog की रेंकिंग में काफी फायदा हो सकता है। एवं इसमें भी कुछ सावधानियाँ बर्तनी जरूरी है। इसलिए आप Custom तरिके से ही Backlinks बनाए।
दोस्तो उपरोक्त सभी तरिकें Organic Traffic बढ़ाने के लिए बताए गए है। जो आपके Article को Rank करवाने में कारगर साबित होंगें।
New Bloggers : Website पर Organic Traffic कैसे बढ़ाए ? – Tips
तो दोस्तो अब अपने बात करते है नए Bloggers की। जिन्होंने अभी-अभी Blogging स्टार्ट की है। या Blog बनाया है। यह Tip सिर्फ उन्हीं के लिए है। चुँकि अधिकांशत नए Bloggers अपने Content की ओर ध्यान नहीं देते है। और Blog को स्टार्ट करते ही Traffic पाने की इच्छा व्यक्त करते है। जिससे वे अपने Blog पर Content लिखने की तुलना में कुछ Article लिखने के बाद में Traffic बढ़ाने में लगे रहते है। जिससे न तो उनका Blog Grow कर पाता है। और न ही उन्हें Traffic मिल पाता है।
क्यूँकि अगर आपके Blog पर अगर कोई User आता है। और उसे 10-12 Article के अलावा कोई भी जानकारी नहीं मिल पाती है। तो वह आपके Blog पर दोबारा नहीं आयेगा। ऐसे में क्या होता है कि हम अपने Blog को ऊपर ले जाने के विपरित नीचे ले आते है। अतः Blog स्टार्ट करने के बाद में Blog में अच्छे-खासे Article लिखे जाने बहुत ही जरूरी है।
इस लिए नए Blogger को पहले अपने Content पर ध्यान देना चाहिए। और फिर Traffic पर।
Old Bloggers : Website पर Organic Traffic कैसे बढ़ाए ? – Tips
अब बात करें पुराने Bloggers की। तो ऐसा नहीं है कि पुराने Bloggers के Blog/Website पर Traffic बहुत होता है। उनका Traffic भी घटता-बढ़ता रहता है। क्युँकि बहुत सारे Bloggers ऐसे भी होते है। जिनका Blog/Website एक बार Rank करने के बाद में उस पर Article कम डालते है। या किसी कारण के वजह से Article नहीं डाल पाते है।
तो ऐसे में पुराने Bloggers के Blog का Traffic भी कम हो जाता है। इसलिए उन्हें भी अपने Blog को फिर से Rank करवाने के लिए Traffic की जरूरत रहती है। अतः वे ऊपर बताई गई Tips को फाॅलो कर सकते है।
तो दोस्तो आज के Article में हमने पढ़ा। कि Organic Traffic क्या होता है ? और Website पर Organic Traffic कैसे बढ़ाए ? अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी। तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करें। और इसी तरह की बेहतर जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे काॅमेट बाॅक्स में पूछ सकते है और अपना कीमती सूझाव भी दे सकते है।
धन्यवाद !
Read More :